Uttarakhand Panchayat Chunav Result: एक वोट से पलट गई किस्मत, रिकाउंटिंग में बदला नतीजा

अल्मोड़ा। लोगों का कहना है कि एक वोट की क्या कीमत होती है लेकिन यह बात तब समझ आती है जब कोई एक वोट से…

n67487299017540344604231f8527e6c52cb3fe01d8378f6b34b3cd78346e6e6cffc8bd3202f1f4b885a285

अल्मोड़ा। लोगों का कहना है कि एक वोट की क्या कीमत होती है लेकिन यह बात तब समझ आती है जब कोई एक वोट से हार जाए या कोई जब एक वोट से जीत जाता है।

सोमेश्वर की अर्जुन राठ क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब कैमरे में रिकॉर्डिंग हुई तो सिर्फ एक वोट के अंतर से सुरेंद्र बोरा जीत गए। शुरुआती गिनती में सुरेंद्र बोरा ने भूपाल बोरा को एक वोट से हराया लेकिन करीबी मुकाबले को देखते हुए भूपाल बोरा ने तुरंत रिकाउंटिंग की मांग कर दी।

इसके बाद वीडियोग्राफी के बीच दोबारा हुई मतगणना में भी परिणाम नहीं बदला। सुरेंद्र बोरा को 212 वोट मिले, जबकि भूपाल बोरा 211 मतों पर रह गए। तीसरे प्रत्याशी चंदन को 92 वोट हासिल हुए।


इस पूरी मतगणना के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण दिखाई दिया और लोगों में उत्सुकता भी बनी हुई थी। समर्थकों की निगाहें हर पर्चे पर थी और अंतिम वोट की घोषणा होते ही सुरेंद्र बोरा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वही भूपाल बोरा के समर्थक मायूस नजर आए। यह मुकाबला दिखाता है कि लोकतंत्र में हर मत महत्वपूर्ण है। एक वोट से जीत की यह कहानी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।


सिमलकोट में नरेंद्र लाटरी सिस्टम से बने ग्राम प्रधान


गंगोलीहाट: नगरपालिका क्षेत्र के निकट स्थित सिमलकोट ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए लॉटरी के माध्यम से हुआ निर्णय। यहां पर आकाश मेहरा और नरेंद्र सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली दोनों को 130- 130 वोट मिले बराबर वोट मिलने के वजह से लॉटरी के माध्यम से जीत घोषित की गई।

एसडीएम यशवीर सिह ओर आरओ आशुतोष उपाध्याय की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई।लाटरी में नरेंद्र सिंह के नाम की पर्ची निकली और नरेंद्र सिंह को विजयी घोषित किया गया।