उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने एडमिशन लेने की लास्ट डेट बढाई अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सत्र जुलाई 2025 के तहत प्रवेश प्रक्रिया तिथि को फिर से बढ़ा दिया गया है। छात्र-छात्राओं की बढ़ती हुई संख्या…

Pi7compressedn6838139101759637642376bc9036cef64675c9aa5feef902e26f2f7ba349205e2d57c4b6dd6cad26f1d43d

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सत्र जुलाई 2025 के तहत प्रवेश प्रक्रिया तिथि को फिर से बढ़ा दिया गया है। छात्र-छात्राओं की बढ़ती हुई संख्या और सुविधा की वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

प्रशासन ने अब प्रवेश के अंतिम तिथि 10 अक्टूबर कर दी है।


साथ ही स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि तक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा कोर्स एवं सर्टिफिकेट कोर्स के तहत सभी कक्षाओं एवं सेमेस्टर में आवश्यक दस्तावेज सहित पंजीकरण होना जरूरी है।


अंतिम तिथि के बाद ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रवेश से संबंधित कोई भी जानकारी विवि की वेबसाइट www.uou.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है।