Uttarakhand: उत्तराखंड में अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले गरीब छात्रों को मिलेगी फ्री में कोचिंग, ये रहा कोचिंग सेंटर का एड्रेस

उत्तराखंड मानव सेवा समिति की पहल पर उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेरिट में आए गढ़वाल और कुमाऊं के 10 जिलों के 243…

उत्तराखंड मानव सेवा समिति की पहल पर उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेरिट में आए गढ़वाल और कुमाऊं के 10 जिलों के 243 छात्रों का सम्मान ऋषिकेश और हल्द्वानी में किया गया था। अब समिति ने जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।

समिति के अध्यक्ष और भविष्य निधि के पूर्व अपर आयुक्त डीएन शर्मा ने कहा कि दोनों मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 40-40 हजार की धनराशि दी जाएगी। इसके अलावा 10 जनपदों के श्रेष्ठ सूची में आने वाले छात्रों को 35- 35 हजार और ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वालो को 30-30 हजार की धनराशि दी जाएगी।

ब्लॉक स्तर पर 85% से अधिक अंक वाले सभी छात्रों को 10000 की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर और सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए और भविष्य में उन्हें अच्छे उद्देश्य के लिए तैयार करने की वजह से इस पहल की शुरुआत की गई है। भविष्य में पहाड़ के मेधावी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।


इसके लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फिलहाल प्रयोग के तौर पर रामनगर में फ्री आवसीय कोचिंग सेंटर शुरू कर दिया है। जिसमें 10 छात्र अध्यनरत हैं। इसे धीरे-धीरे राज्य के अन्य इलाकों में भी शुरू किया जाएगा। इसके बाद श्रीनगर अथवा चमोली में भी सेंटर खोला जाएगा।