Uttarakhand News: आईएसबीटी क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिलाओं को किया गया गिरफ्तार, जाने किस रास्ते से की घुसपैठ

देहरादून में घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों महिलाएं आइएसबीटी क्षेत्र के…

n6809754241757835359339f564e133b72d728c3f9303ce4d69b93c943cbd393b549c164c5376daa2ee8f49

देहरादून में घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों महिलाएं आइएसबीटी क्षेत्र के चंद्रबनी से गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं छह माह से यहां रह रही थीं।इससे पहले वह दिल्ली में रह रही थीं।


गिरफ्तार हुई बांग्लादेशी महिलाओं की पहचान यासमीन निवासी होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम तेर रतन, सिलहट व राशिदा बेगम निवासी ग्राम रामों व जिला चटग्राम, बांग्लादेश के रूप में हुई है। दून पुलिस अब तक सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार कर चुकी है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले लोगों को भय व लोभ दिखाकर ठगने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन कालनेमि के तहत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गहनता से चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।


पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस, एलआइयू व एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान पूजा विहार, चंद्रबनी क्षेत्र से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। गहनता से पूछताछ में पता चला कि दोनों महिलाएं बांग्लादेश की रहने वाली हैं।
दोनों ने अवैध रूप से बंगाल की सीमा से भारत में घुसपैठ करने की बात को स्वीकार भी किया।

दोनों के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर व विवरण बरामद भी हुए हैं। इसी के आधार पर दोनों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी महिला नागरिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और फिर उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।