उत्तराखंड रुद्रपुर में अज्ञात कारणो की वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रांजिट कैंप तीन पानी डैम के पास रहने वाले 22 वर्षीय हेमंत सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता था। वह अपने दो साथियों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि हेमंत सुबह उठा तब उसके दोनों साथी ड्यूटी चले गए थे। इस दौरान हेमंत ने कमरे के दरवाजा अंदर से बंद किया और फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। दोपहर में जब हेमंत के रिश्तेदार आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई जब उन्होंने अंदर देखा तो हेमंत फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया।
शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थाना अध्यक्ष ट्रांसलेट कैंप मोहन पांडे पुलिस कर्मियों के साथ आए और इस बारे में पूरी जानकारी ली।
साथ ही दरवाजा तोड़कर अंदर गए। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
