उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए एक बेहद अहम कदम उठाया है, जो बच्चे एनडीए और CDS परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग लेना चाहते हैं, उन्हें अब 50% या उससे अधिक की फीस छूट मिलेगी। इस योजना को लागू करने के लिए मिलिट्री वेलफेयर मंत्री गणेश जोशी ने UPNL के प्रबंध निदेशक को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
गणेश जोशी ने कहा कि कई छात्र देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं लेकिन कोचिंग केन्द्र द्वारा वसूली जा रही ज्यादा फीस की वजह से वह सही से नहीं पढ़ पाते हैं। सरकार ने इस निर्णय के माध्यम से उनकी समस्याओं का हल करने की योजना बनाई है।
बैठक में यह तय किया गया कि UPNL, या उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम, NDA और CDS कोचिंग फीस का आधा (50%) वहन करेगा। इसके अलावा, राज्य सरकार कोचिंग केंद्रों के साथ 25% फीस छूट पर बातचीत करेगी। छात्रों को शेष 25% खुद वहन करना होगा।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह, मेजर जनरल ओ.पी. सभरवाल, मेजर जनरल साम्मी सभरवाल, मेजर जनरल ए.एस. रावत, मेजर जनरल पी.एस. राणा, मेजर जनरल डी. अग्निहोत्री, और UPNL के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जे.एन.एस. बिष्ट शामिल थे।
बैठक के दौरान, मिलिट्री वेलफेयर मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे निर्माणाधीन सैन्य स्मारक का निरीक्षण करें और अपनी सुझाव साझा करें। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे मंगलवार को स्थल का निरीक्षण करेंगे।
