उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का आंकड़ा 4 साल में पहुंचा इतना, 1456 युवाओं को फिर मिली सरकारी नौकरी 

उत्तराखंड में पेपर लीक हुए मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैकड़ो युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप हैं। देहरादून में आयोजित नियुक्ति…

n6851511041760503006473ff057b9185c0fb2950b57d9a142f8884544764b6910ee82dbc6cc381b5f0ef69

उत्तराखंड में पेपर लीक हुए मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैकड़ो युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप हैं। देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने कुल 1456 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इसमें सचिवालय प्रशासन विभाग में चयनित 109 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा शिक्षा विभाग में चयनित 1347 सहायक अध्यापक शामिल हैं। मुख्यमंत्री धामी ने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरी सिर्फ मेहनत योग्यता के आधार पर ही मिलेगी ना किसी सिफारिश या भ्रष्टाचार से।

पिछले 4 सालों में उत्तराखंड में 26500 लोगों से भी ज्यादा को सरकारी नौकरी दी गई है। सरकार की तरफ से बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी ने खुद भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी टीमों के साथ बैठकर व्यापक व्यवस्था बनाई इसमें मेहनत और ईमानदारी ही सफल हुई।

जब उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का पेपर लीक वाला मामला सामने आया, तो विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी। इस दौरान तमाम युवा भी सरकार के खिलाफ खड़े नजर आए, हालांकि बाद में मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के बीच जाकर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और ये बवाल शांत हुआ।

राज्य में कुल भर्तियां

मार्च 2025: 1,232 नर्सिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति. दून मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

जुलाई 2025: 212 पॉलिटेक्निक छात्रों को औद्योगिक इकाइयों में नौकरियां, सरकार ने दावा किया कि पॉलिटेक्निक संस्थानों से 65% युवाओं को रोजगार मिला।

अगस्त 2025: 220 मेडिकल ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र मिला. कुल 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड बनाया गया।

सितंबर 2025: जनजाति कल्याण विभाग के आश्रम पद्धति विद्यालयों में 15 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति।

अक्टूबर 2025: 1,456 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र (109 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी और 1,347 सहायक शिक्षक)

अन्य भर्तियां: 2025 में 4,405 ग्रुप-सी पदों पर भर्ती, 2,100 बेसिक शिक्षकों की भर्ती (जिलावार) और 241 पशुधन प्रसार अधिकारी पद… कुल 7,368 पदों पर अधिसूचना जारी