युवाओं के आंदोलन के बाद झुकी उत्तराखंड सरकार, सीएम धामी ने पेपर लीक मामले की CBI जांच का किया ऐलान

देहरादून। पेपर लीक कांड को लेकर बेरोजगार युवाओं के गुस्से और राज्यभर में हो रहे आंदोलन के आगे आखिरकार उत्तराखंड सरकार को झुकना पड़ा। मुख्यमंत्री…

IMG 20250929 WA0008

देहरादून। पेपर लीक कांड को लेकर बेरोजगार युवाओं के गुस्से और राज्यभर में हो रहे आंदोलन के आगे आखिरकार उत्तराखंड सरकार को झुकना पड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद धरना स्थल पर पहुंचकर इस पूरे मामले की CBI जांच कराने का ऐलान कर दिया।

देहरादून परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर पहुंचे सीएम धामी ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा—
“सरकार की मंशा साफ है, हम पूरी तरह युवाओं के साथ हैं। मुझे पता है कि इस गर्मी में आंदोलन करना कितना मुश्किल है, इसलिए मैं खुद आपके पास आया हूं। सरकार भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की CBI जांच की संस्तुति कर चुकी है।”

पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में बेरोजगार युवा पेपर लीक प्रकरण की CBI जांच की मांग को लेकर धरने-प्रदर्शन कर रहे थे। युवाओं के आंदोलन को विपक्षी दलों से लेकर सामाजिक संगठनों तक का समर्थन मिल रहा था।

सीएम धामी के इस फैसले से अब आंदोलनरत युवाओं को बड़ी राहत मिली है। सरकार का कहना है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।