Uttarakhand Crime: जसपुर में गन्ने के खेत में वृद्ध महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

जसपुर नगर से 5 किलोमीटर दूर गांव में चारा लेने गई एक वृद्ध महिला की गन्ने के खेत में गला घोटकर हत्या कर दी गई।…

n68058885017575793831288700126b0b8ff8194db4c63061d8dc198c842c24332059fb7bc7c05646565415

जसपुर नगर से 5 किलोमीटर दूर गांव में चारा लेने गई एक वृद्ध महिला की गन्ने के खेत में गला घोटकर हत्या कर दी गई। उसका शव खेत के बीचो बीच मिला।

महिला के कानों से कुंडल गायब थे। देखने में यह लग रहा है कि महिला की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की हत्या से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे।


ग्राम मुरलीवाला निवासी 65 वर्षीय ओमवती देवी पत्नी स्व. राजेंद्र सिंह, रोजाना की तरह बुधवार को भी अपने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर मुरलीवाला, तालबपुर रोड स्थित खेत पर चारा लेने गई थी।

शाम को जब वह घर नहीं आई तो उसके पुत्र ललित ने अपनी मां की तलाश करना शुरू कर दिया। मां की तलाश करते हुए वह गन्ने के खेत में पहुंच गया जहां उसकी मां का शव पड़ा हुआ था। मां को देखकर उसके होश उड़ गए और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग गन्ने के खेत में आ गए।
मृतका के गले से साड़ी लिपटी थी और मुंह खुला था। कानों से सोने के कुंडल गायब थे। पास ही चारा रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास पड़ताल की। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।


सूचना मिलने पर सीओ दीपक सिंह, विधायक आदेश चौहान भी पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधायक आदेश चौहान का कहना है कि ओमवती का पीछे से किसी ने साड़ी से गला घोट दिया।


कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। लूट के लिए हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।