उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के नुराणु में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। यहां पर आधा दर्जन से ज्यादा आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचा है।
वही मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि गुरुवार को नैनीताल और बागेश्वर में भी भारी वर्षा होगी जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा होने की भी आशंका जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र में यह भी बताया की देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और बौछार होने की भी आशंका जताई जा रही है।
