उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आईएसबीटी पर लगाई झाड़ू और फिर जाते-जाते दी ये चेतावनी

देहरादून के आईएसबीटी पर गंदगी को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए खुद झाड़ू…

n6896365791763521826310ccbb61d261f7c8819ae1f47e821d49a2e36203a1eae538ab6af586bef25b5283

देहरादून के आईएसबीटी पर गंदगी को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए खुद झाड़ू उठाई और सफाई करने लगे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि अगली बार वह आएंगे तो व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए।


वही मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में बस में बैठे लोगों से भी बातचीत की और आईएसबीटी की व्यवस्थाओं के बारे में सुझाव भी मांगे। शाम के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय से निकलकर ISBT पहुंचे मुख्यमंत्री ने अचानक निरीक्षण किया और पाया कि आईएसबीटी पर काफी गंदगी है।

उनके इस निरीक्षण से अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया । वही आईएसबीटी में फैले कचरे को देखकर कम धामी का पारा चढ़ गया।


इसके बाद उन्होंने कोने में रखी हुई झाड़ू को उठाया और खुद ही झाड़ू लगाने लगे। मुख्यमंत्री के इस एक्शन से सभी अधिकारी हैरान हो गए और कोई भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं कर पाया।

झाड़ू लगाते लगाते मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अगली बार आऊंगा तो व्यवस्थाएं ठीक मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर भी दिखाई देनी चाहिए।


मुख्यमंत्री ने एमडीडीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि परिसर में नियमित सफाई पर ध्यान दें। इसके साथ ही हर स्थान पर स्वच्छता संबंधी सूचना पाते लगाने की मांग भी यहां से मुख्यमंत्री आईएसबीटी में खड़ी बस में चढ़ गए और बस में बैठे यात्रियों से बातचीत की।

उन्होंने यात्रियों से आईएसबीटी की व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव भी मांगे।


मुख्यमंत्री आईएसबीटी में एक-एक करके सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वहीं परिसर का भी उन्होंने दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ स्थल है, करोड़ों की संख्या में प्रतिवर्ष लोग यहां आते हैं। ऐसे में बस अड्डे रेलवे स्टेशन और अन्य परिवहन केन्द्र पर उच्च स्तरीय व्यवस्था होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।