देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक तारीखें घोषित कर दी हैं। आगामी वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर होने वाली इन परीक्षाओं के लिए छात्र अब अपने-अपने विषयों के अनुसार तैयारी तेज कर सकते हैं।
यह डेटशीट छात्रों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसमें हर विषय की परीक्षा का दिन, समय और क्रम स्पष्ट रूप से दिया गया है। बोर्ड ने इस बार सैद्धांतिक परीक्षाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें भी समय से जारी की हैं, जिससे छात्रों को तैयारी की पर्याप्त गुंजाइश मिल सके।
हाईस्कूल और इंटर दोनों वर्गों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत 16 जनवरी से होगी, जो 15 फरवरी 2026 तक चलेगी। ये परीक्षाएं छात्रों को उनके स्कूलों या बोर्ड द्वारा तय अलग-अलग केंद्रों पर देनी होंगी। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने स्कूल से प्रैक्टिकल की सटीक तारीख और समय पहले ही पता कर लें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
कक्षा 10वीं की परीक्षा अनुसूची : कक्षा 10 की परीक्षाएं 23 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। पहले दिन हिंदुस्तानी संगीत (मधुर) और हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग की परीक्षा कराई जाएगी। 24 फरवरी को हिंदी और 27 फरवरी को अंक शास्त्र का पेपर होगा। 28 फरवरी को गृह विज्ञान, उर्दू और संगीत से जुड़े विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मार्च में 7 तारीख को विज्ञान की मुख्य परीक्षा, 9 मार्च को पंजाबी, बंगाली और अंग्रेजी के पेपर होंगे। 11 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 12 मार्च को उर्दू, 14 मार्च को अंग्रेजी और 16 मार्च को संस्कृत का पेपर निर्धारित है। इसके बाद 17 मार्च को रंजन कला, व्यावसायिक विषय, लेखांकन, कृषि जैसे विषयों की परीक्षा होगी। 18 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी और 23 मार्च को संगीत विषयों की अंतिम परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कक्षा 12वीं की परीक्षा अनुसूची : इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और पहले दिन पेंटिंग का पेपर होगा। 23 फरवरी को हिंदी और कृषि हिंदी, 24 फरवरी को संगीत वर्गों की परीक्षाएं ली जाएंगी। 25 फरवरी को जीव विज्ञान, 26 फरवरी को अर्थशास्त्र और 28 फरवरी को मनोविज्ञान, कृषि भौतिकी, जलवायु विज्ञान, समाजशास्त्र और गणित जैसे विषयों की परीक्षाएं होंगी।
मार्च में 6 मार्च को राजनीति विज्ञान, भौतिकी और कृषि से जुड़े विषयों की परीक्षा होगी। 7 मार्च को वाणिज्यिक व्यापार, 9 मार्च को रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, कृषि अभियांत्रिकी और पशुपालन चिकित्सा की परीक्षाएं निर्धारित हैं। 10 मार्च को सैन्य विज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान, 11 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को भूगोल, लेखांकन, भूविज्ञान, कृषि गणित और प्राथमिक सांख्यिकी के पेपर होंगे। 14 मार्च को गृह विज्ञान, 16 मार्च को इतिहास और व्यवसाय अध्ययन, 18 मार्च को अंग्रेजी और 20 मार्च को संस्कृत, उर्दू और पंजाबी की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
परीक्षाओं की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस और डेटशीट के अनुसार ही अपना अध्ययन प्लान तैयार करें।
एडमिट कार्ड की जानकारी बोर्ड जल्द जारी करेगा, इसलिए छात्र ubse.uk.gov.in या अपने स्कूल से अपडेट लेते रहें।
