Breaking : प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले Corona Blast, 26 पुलिस कर्मी निकले कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे के दौरान 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित निकले थे, जिसके कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।…

उत्तराखंड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे के दौरान 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित निकले थे, जिसके कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस खबर के आने के बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य में सभी पुलिसकर्मियों के फिर से कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से राज्य में लगातार कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।

26 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित

आज पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 16000 पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट किए गए। इन कोरोना टेस्ट में 26 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। आपको बता दें कि कल भी राज्य में 50 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले थे और इन सभी 50 पुलिसकर्मियों ने पहले ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी लगा ली थी।

पिछले 24 घण्टे में मिले इतने केस

आज उत्तराखंड में कुल 10 नए कोरोना संक्रमित मिले इसके साथ ही 5 संक्रमित ठीक हो कर घर भी वापस लौटे। इस वक्त उत्तराखंड में कुल एक्टिव केस 187 पर पहुंच गए हैं। आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 6 नए संक्रमित मिले जबकि नैनीताल में तीन और चंपावत में एक संक्रमित मिला।