उत्तर प्रदेश अब हो जाएगा पानी पानी, 40 + जिलों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून अब विदाई लेने को तैयार है लेकिन जाते-जाते यह अपना असर दिखा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है…

Pi7compressedn68405831517598210912465380ee1da594b43075f371b4d433aca05f9907f5781bc0c24a39ddf4b84c1a2a

उत्तर प्रदेश में मानसून अब विदाई लेने को तैयार है लेकिन जाते-जाते यह अपना असर दिखा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार 7 अक्टूबर को राज्य के 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश गरज चमक और वज्रपात की आशंका जताई गई है।

इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज बिजली गिरने की भी संभावना है। विभाग के लोगों को विशेष सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।


इस बारिश को धान की फसल के लिए अंतिम समय की राहत माना जा रहा है। खेतों में खड़ी फसल को इस नमी से फायदा मिल सकता है, खासकर उन इलाकों में जहां अब तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई थी। लेकिन वहीं, वज्रपात का खतरा लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

खुले इलाकों, खेतों, या ऊंचे पेड़ों के नीचे खड़े रहने से बचने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने सभी से अपील की है कि वे बारिश के दौरान घरों या पक्के आश्रयों में ही रहें।


7 अक्टूबर को जिन जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है, वे हैं: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और औरैया।


मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया येलो अलर्ट यह बताता है की मौसम सामान्य नहीं है। येलो लेवल पर जनता को सतर्क रहने की जरूरत होती है। विशेष कर बिजली गिरने के मामलों में जान माल को भारी नुकसान भी होता है।