आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र उत्कर्ष का एनडीए में चयन

रानीखेत :: रानीखेत नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष बिष्ट का चयन एनडीए के लिए हुआ है। उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया…

Screenshot 2025 1014 071827

परिवार एवं विद्यालय में हर्ष का माहौल

रानीखेत :: रानीखेत नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष बिष्ट का चयन एनडीए के लिए हुआ है।

उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया 186 वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार एवं विद्यालय में हर्ष का माहौल है।


आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक ब्रिजेश जोशी ने बताया कि नगर के स्प्रिंग फील्ड निवासी व विद्यालय छात्र उत्कर्ष बिष्ट ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया 186वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उनका चयन एनडीए155 कोर्स के लिए 34 एसएसबी प्रयागराज यूपी से हुआ है।


उत्कर्ष की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल है। विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने उत्कर्ष को बधाई देते कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व की बात है और यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।


वहीं विद्यालय परिवार ने उत्कर्ष की इस उपलब्धि को विद्यालय की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बताते हुए खुशी प्रकट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उधर उत्कर्ष के पिता बहादुर सिंह बिष्ट व माता दीपा बिष्ट ने बेटे की इस सफलता को कठोर परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया है।