धराली उत्तरकाशी में आयी दैवीय आपदा के पीड़ित परिवारों के प्रति अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक परिवार द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, बैंक परिवार द्वारा इस विषम परिस्थिति में पूरी तरह दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहने का संकल्प व्यक्त किया।
मंगलवार को बैंक की ओर से 10.00 लाख (रूपया दस लाख मात्र) का चैक जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बैंक की उपाध्यक्षा डॉ० वसुधा पन्त, प्रबन्ध निदेशक पी०सी० तिवारी बैंक निदेशक गिरीश धवन व महाप्रबन्धक बी०एस० मेहता तथा बैंक कर्मी महिपाल सिंह उपस्थित रहे।
