संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा इस बार रविवार 25 मई को होने जा रही है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. वो अब अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें upsconline.gov.in पर जाना होगा.
परीक्षा में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है. इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसी आईडी मान्य होंगी. अगर इनमें से कुछ नहीं होगा तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. आयोग की तरफ से साफ निर्देश है कि हर उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी नियमों को ध्यान से पढ़कर ही परीक्षा में पहुंचे.
परीक्षा दो हिस्सों में कराई जाएगी. सुबह की पारी में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. यह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर साढ़े ग्यारह बजे तक चलेगा. जबकि दूसरी पारी में सीसैट का पेपर दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा.
यूपीएससी की यह प्रारंभिक परीक्षा एक तरह से स्क्रीनिंग टेस्ट होती है. जिसमें मिले अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते. इसका मकसद सिर्फ ये तय करना होता है कि कौन अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के लायक हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास करेंगे. वही आगे की मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. अंत में जो रैंक बनती है. उसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंक ही जोड़े जाते हैं.
परीक्षा में दो पेपर होते हैं. दोनों वस्तुनिष्ठ यानी एमसीक्यू फॉर्मेट में होते हैं. हर पेपर दो सौ अंक का होता है. पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है. जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, तकनीक और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं. दूसरा पेपर सीसैट होता है. इसमें उम्मीदवार की तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता, गणितीय योग्यता और समझने की शक्ति की जांच की जाती है.
दोनों पेपर हिंदी और अंग्रेजी में होते हैं. हर पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है. सीसैट का पेपर केवल क्वालिफाइंग होता है. यानी इस पेपर में पास होना जरूरी है. इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ते. पास होने के लिए इसमें कम से कम तैंतीस प्रतिशत यानी छियासठ अंक लाना अनिवार्य होता है.
मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होने की संभावना है.