हल्द्वानी उपनल कर्मचारी ने पर्ची काउंटर और बिल्डिंग काउंटर के बीच जोरदार धरना दिया और नारेबाजी की। इधर एसटीएच कर्मियों को वेतन नहीं मिला जिसकी वजह से उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने देशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है।
सभी जिलों में कर्मियों ने काला फीता बांधकर शांतिपूर्ण विरोध किया उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि 20-22 वर्षों से लगातार सेवाएं देने के बाद भी कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा करने वाले उपनल कार्मिकों को वेतन तक नहीं दिया गया और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण है।
उपनल कर्मचारियों को परिवर्तन कामी छात्र संगठन ने भी अपना समर्थन दिया है। संगठन के महासचिव महेश ने कर्मचारियों को तुरंत वेतन दने की मांग की है।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि वेतन के मामले को शासन में उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हर संभव कोशिश है कि कर्मियों को जल्द से जल्द वेतन दिया जाए।
