लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार आज जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है उसमें देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जैसे जिले शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। इसके अलावा बाकी जिलों में उमस और तेज धूप से लोगों को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। ऐसे में कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक आज जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। उसमें देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जैसे जिले शामिल हैं. यहां पर ऑरेंज अलर्ट है।
जबकि प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बाराबंकी समेत इसके आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी है। उनका कहना है कि बाकी जिलों में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है लेकिन ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान गाजीपुर में 45 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि बुलंदशहर में चार मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 11 मिलीमीटर और बाराबंकी में एक मिलीमीटर, कानपुर शहर में 2 और इटावा में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि बलिया में 3 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड हुई है।
ऐसा रहेगा आज तापमान
यूपी में दो दिन बारिश न होने की वजह से अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 से 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था लेकिन आज से उत्तर प्रदेश के तापमान में फिर से गिरावट होगी और तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा।
