उत्तर प्रदेश के बरेली में टोहाना स्टेशन के पास टनकपुर बरेली यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई जिसके बाद लोको पायलट की सतर्कता की वजह से इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
ट्रेन को सुरक्षित रूप से रोक दिया गया और किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने रेलवे स्विच में पत्थर भर दिए थे। दोहना के पास पटरी पर बड़े लोहे के एंगल लगा दिए, जिसका स्पष्ट इरादा ट्रेन को अस्थिर करना और पटरी से उतारना था।
उन्होंने कहा कि घटना रात 11:58 बजे हुई। जब ट्रेन इलाके से गुजर रही थी। यह ट्रेन रात करीब 9:30 बजे टनकपुर से रवाना होती है और रात 12:55 बजे बरेली जंक्शन पहुंचती है।
अधिकारियों का कहना है कि लोको पायलट ने पटरी पर अनियमित अच्छी और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से ट्रेन रुक गई। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि रेलवे अर्थिंग लाइन के साथ छेड़छाड़ की गई थी और नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर लोहे की चीजें रखी गई थीं।
अधिकारी का कहना है कि भोजीपुरा थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा ज्यादा से ज्यादा बढ़ा दी है और पटरी पर गश्त तेज कर दी है।
इज्जतनगर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक संजीव शर्मा ने पुष्टि की कि आरपीएफ घटना की जांच का नेतृत्व करेगी।