यूपी के अयोध्या में गुरुवार देर रात एक 80 वर्षीय महिला की सड़क पर लावारिस हालत में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के पास की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना में दो महिलाएं और एक पुरुष महिला को ई-रिक्शा से उतारते है और फिर वहीं छोड़कर भागते हुए दिखाई दे रहे है।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच किया लेकिन अंधेरे के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मृतक महिला की पहचान करने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि महिला की गर्दन पर काफी चोट के निशान भी है और वह कैंसर से पीड़ित हो सकती थी।
अयोध्या के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सी पी त्रिपाठी ने बताया, “अभी तक की जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला को उसके रिश्तेदार देर रात ई-रिक्शा में ले गए और फिर उसे सड़क किनारे छोड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
