रुड़की से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां बारात में शामिल लोगों को पुलिस ने ऐसा तोहफा दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मंगलौर कोतवाली की पुलिस ने सात बाराती वाहनों का ऑनलाइन चालान कर दिया। वजह यह रही कि बारात में शामिल कुछ लोग कार की खिड़कियों से बाहर निकल कर सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे और हूटर बजाते हुए हाईवे से गुजर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक यह बारात गुरुकुल नारसन इलाके से होकर गुजर रही थी। रास्ते में कुछ वाहनों के ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ियां चला रहे थे, जबकि कुछ बाराती खिड़कियों से सिर और हाथ बाहर निकाल कर नाचते और शोर मचा रहे थे। इतने में हूटर की आवाजें भी गूंजने लगीं जिससे सड़क पर चल रहे बाकी वाहन चालकों को परेशानी होने लगी।
मंगलौर पुलिस ने मामले की गंभीरता समझी और तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में सात वाहनों की पहचान हुई जो इस लापरवाही में शामिल थे। इसके बाद उन सबका ऑनलाइन चालान काट दिया गया। पुलिस ने इन्हें खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और सार्वजनिक जगह पर हुड़दंग मचाने का दोषी मानते हुए कार्रवाई की।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बारात के कुछ वाहन नियम तोड़ रहे हैं और हूटर बजा रहे हैं। पुलिस ने जब जांच की तो मामला सही निकला। सात वाहनों का चालान किया गया और उनके मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा करने पर गाड़ियां सीज कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बारात कहां से आई थी और कहां जा रही थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से बाकी लोगों को जरूर सबक मिला है।
