विवाह मंडप में अनोखी शर्तें! दूल्हे ने सात फेरे शुरू होने से पहले दुल्हन के हाथ थमाया खास कॉन्ट्रैक्ट, पढ़ते ही हंसी रोक न पाई, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक लवर की शादी का है। दूल्हे का नाम है ध्रुव मजीठिया जो एमएस…

IMG 20251212 123127

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक लवर की शादी का है। दूल्हे का नाम है ध्रुव मजीठिया जो एमएस धोनी और CSK के बहुत बड़े जबरा फैन हैं।

दूल्हे ने शादी से पहले अपनी होने वाली पत्नी के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट प्रिंट करवाया है जिसको पढ़कर वह हैरान रह गईं।

ध्रुव मजीठिया ने अपनी शादी में एक कॉन्ट्रैक्ट तैयार करवाया है जिसमें वह अपनी दुल्हनिया से CSK और RCB के सभी IPL मैचों को जिंदगी भर देखने की गारंटी मांग रहे हैं। इसमें सबसे कमाल की बात यह है कि प्रिंटिड कॉन्ट्रैक्ट आशिमा नाम की ब्राइड ने सबसे सामने मंडप पर फेरों से पहले पढ़ा था।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि ध्रुव मजीठिया ने ना केवल इस कॉन्ट्रैक्ट को तैयार करवाया, बल्कि उसको प्रिंट करवाकर भी लेकर आए जिसको देखकर आशिमा भी हैरान हो गई थी। दुल्हन ने मंडप पर बैठकर जोर-जोर से इस कॉन्ट्रैक्ट की टर्म एंड कंडीशन पढ़ी जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखा था कि वह ऐलान करते हैं कि आशिमा बिना कोई रुकावट या दखल के उन्हें भविष्य में होने वाले एमएस धोनी, CSK और RCB के सभी आगामी मैचों में जाने की परमिशन दें। फिर वो खुशी-खुशी उनके साथ सात फेरे ले लेंगे। ये कॉन्ट्रैक्ट 2 दिसंबर 2025 से कानूनी रूप से बाध्यकारी हो जाएगा। उनके दोस्तों द्वारा इमोशनल अपील किए जाने के बावजूद, शादी के बाद अगर आशिमा ने मैच में जाने के लिए परमिशन नहीं दी, तो उसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन माना जाएगा।

ध्रुव ने खुद को धोनी और CSK का जबरा फैन और एक ‘डरा हुआ दूल्हा’ बताते हुए इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया। दूसरी ओर, उनकी पत्नी आशिमा ये पढ़कर काफी हैरान नजर आ रही थीं। फिर वो भी हंसने लग जाती हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DSCMUJ0jC32/?igsh=MW5zYmdiMWxyenZ6OA==

Leave a Reply