केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने अब देशभर में पीपीपी मॉडल के जरिए सौ नए सैनिक स्कूल शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने यह बात मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कही। उनका कहना था कि मेहसाणा समेत गुजरात के कई जिलों के बच्चों के लिए यह स्कूल सेना में जाने का एक मजबूत रास्ता साबित होगा।
सरकारी जानकारी के मुताबिक मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल पचास करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। स्कूल में स्मार्ट क्लास से लेकर हॉस्टल लाइब्रेरी और कैंटीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीपीपी मॉडल पर आधारित सौ नए सैनिक स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से मेहसाणा का यह सैनिक स्कूल इलाके के लिए गर्व की बात बनेगा।
कार्यक्रम में अमित शाह ने सागर ऑर्गेनिक प्लांट की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमूल ब्रांड के तहत देश और विदेश में भरोसेमंद जैविक उत्पाद पहुंचाने में यह प्लांट अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन तीस मीट्रिक टन तक की क्षमता है। यह संयंत्र एनपीओपी और एपीईडीए से प्रमाणित है जिससे उत्तर गुजरात के किसान अपनी प्राकृतिक उपज को सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंचा सकेंगे।
अमित शाह ने कहा कि जैविक खेती से जुड़े किसानों को इस प्लांट के विस्तार का बड़ा फायदा होगा। इससे उनकी आय बढ़ेगी और देश में जैविक खाद्य पदार्थों की मांग भी मजबूत होगी। उन्होंने किसानों और उनके परिवारों से स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जैविक उत्पादों को अपनाने की अपील की।
गृह मंत्री ने दूधसागर डेयरी की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि साल 1960 में जहां सिर्फ तीन हजार तीन सौ लीटर दूध प्रतिदिन एकत्र होता था वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर पैंतीस लाख लीटर तक पहुंच गया है। डेयरी अब गुजरात के बारह सौ पचास गांवों के पशुपालकों से जुड़ी है और राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के लाखों डेयरी समूहों से सीधे संबंध में है।
उन्होंने बताया कि डेयरी का कारोबार आठ हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। कई आधुनिक डेयरियों पशु चारा संयंत्रों दूध शीतलन केंद्रों और एक सीमेंट इकाई के साथ यह डेयरी आज राज्य की श्वेत क्रांति का बड़ा स्तंभ है। शाह ने कहा कि डेयरी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए देशभर में पचहत्तर हजार नई प्राथमिक डेयरी समितियां बनाई जा रही हैं।
अमित शाह ने यह भी बताया कि अमूल की कुल कमाई में सत्तर प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की है। उन्होंने कहा कि इस साल गुजरात में बेमौसम भारी बारिश ने किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए उदार पैकेज की घोषणा की है और राज्य सरकार ने साफ कहा है कि वह किसानों को हर संभव मदद देगी।
