एक धर्म परिवर्तन और शादी के दबाव में युवक ने युवती के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। जिससे युवती के गले और हाथ की नस जख्मी हो गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बीएचयू वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। यह सनसनी खेज वारदात उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर
कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में हुई।
परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक युवती पर धर्म परिवर्तन कराने और शादी के लिए लंबे समय से दबाव बना रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त बना जब एक युवती लहूलुहान स्थिति में बाहर निकलकर मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसको खून से लथपथ देखकर आसपास के लोग तुरंत उसके परिजनों को सूचना देने दौड़े। जिसके बाद परिवार के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और युवती को आनन फानन में जिला मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है और वह युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने तथा उससे विवाह करने का दबाव डाल रहा था। परिजन पहले भी इस मुद्दे पर चिंता जता चुके थे, लेकिन घटना ने स्थिति को और भयावह बना दिया ।
सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।।उन्होंने परिजनों से मामले के तथ्यों की जानकारी ली ।अधिकारी ने बताया कि युवती पर ब्लेड से हमला किया गया है और आरोपी फिलहाल फरार है पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि लड़की और आरोपी युवक एक वर्ष से एक-दूसरे को जानते थे। उनके बीच दोस्ती थी, लेकिन संबंधों में तनाव आने के बाद घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही घटना की छानबीन के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
