सड़कों पर बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, 3 की मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा

जयपुर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक तेज रफ्तार कार ने शहर की सड़कों पर कहर मचा दिया।…

n6593823751744091753877b1bb2ee3487756809b3445be723b44dd52b4abdc1e9db66492d529b087b1c9a8

जयपुर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक तेज रफ्तार कार ने शहर की सड़कों पर कहर मचा दिया। यह दर्दनाक हादसा नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक शराब के नशे में धुत चालक ने कार से 10 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब नाहरगढ़ मोड़ पर एक कार बेकाबू होकर पहले मोटरसाइकिल, फिर स्कूटी सहित कुल तीन वाहनों को टक्कर मारती चली गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, कार ने सड़क पर मौजूद कई राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार और भागदौड़ के बीच लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार को रोका और चालक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का नाम उस्मान है और वह घटना के वक्त शराब के नशे में था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने इससे पहले एमआई रोड पर भी कई वाहनों को टक्कर मारी थी और भागते हुए लंगर के बालाजी मोड़ के पास तीन स्थानों पर हादसे को अंजाम दिया। मृतकों में 50 वर्षीय ममता कंवर, 37 वर्षीय अवधेश पारीक और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। बाकी घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ दिखाई देती है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि हादसा पूरी तरह लापरवाही का नतीजा था या इसके पीछे कोई और वजह भी थी। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है और लोग आरोपी को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।