मामाओ ने ले ली अपने भांजे की जान, मां मांगती रही बेटे के जान की भीख लेकिन ..

मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद ने सबको हैरान कर दिया है।दो भाइयों ने बहन पर बेल्ट कस दी, इसी बीच मासूम भांजे ने दम तोड़ दिया।…

n68143069717580966128446af6349043b00f588d510165f0c4b2416e046128770b5a3fd6db2bf4d66377b8

मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद ने सबको हैरान कर दिया है।दो भाइयों ने बहन पर बेल्ट कस दी, इसी बीच मासूम भांजे ने दम तोड़ दिया। बागपत के बड़ावद गांव के रहने वाले परिवार के बीच शहर के प्रेमपुरी में किराए के मकान में विवाद हुआ।

दोनों किशोर भाई अपनी बहन के गले में बेल्ट का फंदा बनाकर उसे घूमाते रहे। मकान में रह रहे दूसरे किराएदारों ने बीच बचाव का प्रयास भी किया लेकिन आरोपियों ने उन्हें चाकू दिखा दिया और भगा दिया। भांजे की मौत के बाद आरोपी जगह से फरार हो गए।


प्रेमपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली पार्वती और उसकी बेटी छोटी का भाइयों के साथ विवाद चल रहा था। यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि भाइयों ने बहन के 11 माह के बेटे की जान ले ली और बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

चीख सुनकर मकान में रह रहे दूसरे किराएदार भी मौके पर आ गए और मां बेटे को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और उन्हें भगा दिया। सबके सामने बहन चीखती रही लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई।


सिर्फ 11 महीने का मासूम अभिषेक झगड़े के दौरान गंभीर चोटिल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। मां गोद में बेटे की लाश लेकर विलाप करती रही।


पुलिस जांच में सामने आया कि छोटी ने ताऊ के बेटे से प्रेम विवाह कर लिया था। इसी बात से नाराज भाई कई दिन से दबाव बना रहे थे। गुस्से में उन्होंने यह कदम उठा लिया।


एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारण स्पष्ट करेगी। फिलहाल परिवार मातम में डूबा है, मां की चीखें सुनकर हर किसी की आंख भर आई।