भांजी के प्यार में पागल हुआ मामा फिर उठाया खौफनाक कदम, सगाई वाले दिन लड़की के चेहरे पर फेंका तेजाब

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां दो बच्चों के मामा ने अपनी ही भांजी के सगाई…

BSc student learned the method of crime by watching YouTube videos, made a plan to rob a bank

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां दो बच्चों के मामा ने अपनी ही भांजी के सगाई वाले दिन उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सगाई की रस्म में यह हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि यह घटना भदोही के औराई थाना क्षेत्र के बारी गांव का है। यहां 19 साल की युवती की रोका की रस्म चल रही थी। इस दौरान मामा मुकेश वहां आ गया। मुकेश अपनी भांजी से एक तरफा प्यार करता था और उसकी शादी की बात सुनने के बाद गुस्से में आ गया।

उसने कमरे की खिड़की से युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। उसके गाल और हाथ बुरी तरह झुलस गए। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। आरोपी को घटना के बाद पुलिस में तुरंत कार्रवाई करके पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को सहसेपुर में रेलवे ट्रैक के पास घेर लिया।


जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पिस्टल भी बरामद की। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर आरोपी मुकेश पहले भी हंगामा कर चुका है। मुकेश शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

3 महीने पहले उसे गाँव में इसी तरह की हरकतों के लिए पकड़ा गया था और गाँव वालों ने उसकी पिटाई की थी। तब उसने अपनी गलती मानते हुए दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। हालाँकि, इस बार उसने एक और जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।