उत्तराखंड के कोटद्वार-दुगड्डा रोड पर बीते 5 जून को मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान दिल्ली के बसंत कुंज निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतक के भाई राजेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मृतक की पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष कुमार को बिजनौर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक रमेश तंवर की अगुवाई में पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच में 5 जून को एक संदिग्ध कार की पहचान हुई। इसके आधार पर 34 वर्षीय रीना सिंधु और 33 वर्षीय पारितोष कुमार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने रविंद्र की हत्या की बात को स्वीकार किया रीना का कहना है कि उसका मुरादाबाद में पति के साथ एक बड़ा मकान था जिसे रविंद्र बेचना चाहता था लेकिन वह उसके लिए राजी नहीं थी।
इसी बीच रीना की परितोष से मुलाकात हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों ने मिलकर रविंद्र को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा। इस हत्याकांड मामले की जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि हत्या का कारण प्रेम संबंध, संपत्ति विवाद और पूर्व वैवाहिक मनमुटाव था।
पूछताछ में दोनों ने रविंद्र की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
रीना ने रविंद्र को पारितोष के घर नगीना बुलाया। वहां पहले शराब पिलाई और फिर फावड़े से गले व छाती पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को कार में डालकर पहले रामनगर, फिर कोटद्वार लाया गया।
सुबह के समय शव को दुगड्डा क्षेत्र के पास सड़क से नीचे फेंक दिया गया और आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में हत्या में इस्तेमाल गाड़ी को नोएडा चौराहे पर छोड़ दिया गया।