श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 13 जून से

फैजाबाद. जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में होने जा रही है। 13 व 14 जून को समिति की बैठक दोपहर 3…

5d332ad8c7ef8eb9aa5b2e0d9b468efa

फैजाबाद. जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में होने जा रही है। 13 व 14 जून को समिति की बैठक दोपहर 3 बजे से सर्किट हाउस फैजाबाद में होगी।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। नृपेंद्र मिश्रा निर्माण कार्य का निरीक्षण और  भावी योजना पर चिंतन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। वे 13 और 14 जून को  अयोध्या में ही रहेंगे।

ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो सदस्य बैठक में किन्ही कारणों से नहीं आ सकते है वे वीडियो के माध्यम से अपने स्थान से ही बैठक में सहभाग कर सकते हैं। 

वीडियो से जुड़ने के लिए लिंक उनको समय से पहले ही प्रेषित कर दिया जाएगा । बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ, निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर व मन्दिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा भी शामिल होंगे।