टू सीटर एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, स्थानीय लोगों ने दो लोगों सुरक्षित निकाला

प्रयागराज संगम नगरी में बुधवार को एक टू सीटर माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट अचानक अनियंत्रित होकर केपी कॉलेज के पीछे बने तालाब में गिर गया। एयरक्राफ्ट…

n6978458691768985136819a7939b5590602ec0c8eec941123fbea23e47312e7579cae8c7659cd7a4dfa09c

प्रयागराज संगम नगरी में बुधवार को एक टू सीटर माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट अचानक अनियंत्रित होकर केपी कॉलेज के पीछे बने तालाब में गिर गया। एयरक्राफ्ट कॉलेज के मैदान के ऊपर से गुजरते हुए तालाब में जाकर अटक गया। हादसे के तत्काल बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खुद ही तालब में उतरकर एयरक्राफ्ट में फंसे पायलट और उनके साथी को बाहर निकाला। कुछ मिनट के बाद सेना के दो हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस और एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। घायल दोनों को तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एयरक्राफ्ट के तालाब में गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। वहीं एयरक्राफ्ट के अंदर बैठे हुए लोग हाथ हिलाकर मदद मांगते नजर आए। सेना से अभी तक इस हादसे की कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।

Leave a Reply