बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। यह घटना लगातार दो दिनों तक चली थी। 11 और 12 सितंबर को अज्ञात शूटरों ने उनके घर के बाहर फायरिंग की जिससे आसपास सनसनी फैल गई थी।
मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी और अब दो नाबालिग शूटरों को दबोच लिया गया है। पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर की रात ये दोनों ब्लैक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और दिशा के घर के बाहर गोलियां चलाईं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को पकड़ने के साथ हथियार भी बरामद कर लिया है। इस वारदात में कुल चार लोग शामिल थे जिनमें से दो एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं और बाकी दो अब पुलिस गिरफ्त में हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि पूरी साजिश विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने रची थी। दोनों शूटरों को रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए जोड़ा था। फेसबुक पर एक्टिव रहने वाले इन लड़कों को पहले रिक्रूट किया गया फिर लगातार ब्रेनवॉश कर उन्हें दिशा के घर पर फायरिंग का टास्क दिया गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि 11 सितंबर को दोनों शूटर दिशा पाटनी के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं। फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग डर के साये में आ गए। पुलिस अब पकड़े गए दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
