कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को एक अलग सा नजारा दिखाई दिया जिसने वहां मौजूद दर्शको को खुश कर दिया। फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी लियोनल मेसी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक ही मंच पर नजर आए। दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की और हाथ मिलाकर अभिवादन किया। यह पल देख स्टेडियम में बैठे फैंस तालियों और नारों से झूम उठे।
दरअसल, लियोनल मेसी ने वर्चुअल माध्यम से अपने 70 फुट ऊंचे स्टैच्यू का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस भी मौजूद रहे। जैसे ही स्टैच्यू का अनावरण हुआ, पूरा स्टेडियम मेसी के नाम से गूंजने लगा। फैंस लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे।
इससे पहले वह 14 साल पूर्व भारत आए थे और अब दोबारा भारत पहुंचे है। मेसी शनिवार तड़के करीब 3.23 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सड़कों पर लोग उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े नजर आए। कई जगहों पर मेसी मेसी के नारे भी सुनाई दिए। सुरक्षा के बीच मेसी सीधे होटल के लिए रवाना हुए।
बता दें कि मेसी तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे है । कोलकाता में कार्यक्रम के बाद वे युवा भारती स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह बंगाल की संतोष ट्रॉफी को सम्मान भी देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सौरव गांगुली और लिएंडर पेस से भी उनकी मुलाकात तय है।
कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद जाएंगे, जहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। इसके बाद वे मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे। इससे पहले मेसी साल 2011 में भारत आए थे।
