उत्तराखंड में कांग्रेस की बैठक के बीच आपस में भिड़ गए दो गुट, मारपीट में वरिष्ठ नेता के फट गए कपड़े

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में आयोजित बैठक में उस…

n6797395831757047902349244e331d05baca60022a478db973e97d8e0455bd8af6ece2e8362c31ea6490d8

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में आयोजित बैठक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गुट आपस में मारपीट करने लगे। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।

रुद्रपुर के सिटी क्लब में हुई कांग्रेस बैठक में एआईसीसी ऑब्जर्वर डॉक्टर नरेश कुमार और कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा मौजूद थे। बैठक के बीच ही कांग्रेसियों के दो गुटों में गाली-गलौज शुरू हो गई। हालांकि ऑब्जर्वर के हस्तक्षेप के बाद मामला अस्थायी रूप से शांत हुआ और बैठक समाप्त कर दी गई।


जैसे ही बैठक खत्म हुई सिटी क्लब का माहौल एकदम बदल गया और दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इस झगड़े के द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मिश्रा पर भी हमला किया गया और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। इस घटना के बाद एक पक्ष सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की


रुद्रपुर की यह बैठक कांग्रेस के अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी का एक और बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है।