Update news : रुद्रप्रयाग हादसे में दो की मौत की पुष्टि, दस अब भी लापता, अलकनंदा में जारी है रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग जिले में आज सुबह एक बहुत ही दुखद हादसा हो गया है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक टेंपो…

IMG 20250626 WA0046

रुद्रप्रयाग जिले में आज सुबह एक बहुत ही दुखद हादसा हो गया है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अचानक बेकाबू होकर सीधी गहरी खाई में जा गिरी और तेज बहाव वाली अलकनंदा नदी में समा गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ की तरफ जा रही थी। गाड़ी में कुल बीस लोग सवार थे। हादसे के बाद दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दस लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। बाकी आठ लोगों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों और राहत दल की मदद से बाहर निकाला गया है और अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

टेंपो ट्रैवलर का नंबर यूके 08 पीए 7444 है। इसमें सवार यात्री राजस्थान के उदयपुर और गुजरात के सोनी परिवार के लोग थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त कुछ यात्री गाड़ी की खिड़कियों से बाहर गिर गए और कुछ लोग पहाड़ी में ही अटक गए जिन्हें बाद में रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद ऊपर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही रुद्रप्रयाग पुलिस। एसडीआरएफ। फायर सर्विस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। लेकिन अलकनंदा का तेज बहाव रेस्क्यू में सबसे बड़ी रुकावट बना हुआ है। स्थानीय लोग भी इस काम में राहत टीम की मदद कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और अन्य टीमें मौके पर राहत कार्य में लगी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और सभी की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। टेंपो ट्रैवलर स्टेट बैंक मोड़ के पास से नीचे अलकनंदा में गिरी। यह गाड़ी कुल इकतीस सीटर थी। अभी भी कई यात्रियों की तलाश जारी है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है।