Inter-School Volleyball Tournament in Almora Concludes: Boys’ Title to Holy Angel, Girls’ Trophy to APS
अल्मोड़ा। होली एंजिल पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में दो दिन तक चले इंटर स्कूल वॉलीबॉल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश सिंह कनवाल और थानाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने किया।
प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। खास बात ये रही कि फाइनल तक पहुँचने के बाद लड़कों के वर्ग में होली एंजिल ही दोनों ओर थी—टीम A vs टीम B. फाइनल में होली एंजिल पब्लिक स्कूल-ए ने शानदार खेल दिखाते हुए होली एंजिल-बी को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
वहीं बालिका वर्ग में मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल और होली एंजिल की टीम के बीच हुआ। इस मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल की खिलाड़ियों ने बढ़िया तालमेल दिखाया और होली एंजिल को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बालक वर्ग: सैम खम्पा (होली एंजिल पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा)
बालिका वर्ग: सुनीता मेहरा (आर्मी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा)
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज चौधरी ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और निर्णायकों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार नहीं, बल्कि सीखने और आगे बढ़ने का जरिया हैं। उन्होंने बच्चों से खेल भावना बनाए रखने की अपील की।
विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट और निदेशक बलवंत सिंह बिष्ट सहित विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे भी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अध्यापक और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
