रुद्रपुर: दो दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2025 प्रतियोगिता का समापन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में मुख्य अतिथि डॉ0 सुमित पुरोहित साइंटिस्ट इंचार्ज बायोटेक्नोलॉजिस्ट (डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर , पंतनगर ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ0 दर्शन सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, पी जी कॉलेज बाजपुर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्य नीरज अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए गए तथा बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान के महत्व और भविष्य में वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ दर्शन सिंह द्वारा ppt के माध्यम से विज्ञान विषय में रुचि विकसित करने तथा कैसे आगे पढ़ाई कर वैज्ञानिक बना जाए इसके बारे में बताया गया।
कार्यक्रम की जिला विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी द्वारा सभी ब्लॉक विज्ञान समन्वयकों,निर्णायकों, मार्गदर्शक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया तथा बाल विज्ञान प्रदर्शनी ,विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।
जूनियर एवं सीनियर स्तर पर इसके 7 उप विषय सतत कृषि ,अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकियां, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग,स्वास्थ्य और स्वच्छता, जल संरक्षण और प्रबंधन आदि विषयों में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी इंटर कॉलेज छिनकी फॉर्म खटीमा की टीम ने प्राप्त किया।
विशिष्ट अतिथि हरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही अपना अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया , साथ ही समस्त अतिथियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब यह चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर 19, 20, 21नवंबर को खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्याम मोहन कांडपाल, कु.तान्या द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यशपाल घई , माधवेंद्र सारस्वत, डॉ सुबोध तिवारी, सत्यपाल सिंह, प्रेमचंद जिला समन्वयक इंस्पायर अवार्ड,निर्मल कुमार नियोलिया, सुरेश चंद्र उप्रेती, तज्जमुल हसन,शिवानी रानी,सत्यपाल सिंह,अरविंद मिश्रा ,ओमप्रकाश वर्मा ,मनोज कुमार, भूपराम , गौरेंद्र मधुकर चतुर्वेदी ,डॉ विपिन चंद्र भट्ट ,पूनम कुशवाहा, सुधा राठी ,वैशाली जोशी, भरत सिंह, सुनीता महेश्वरी तथा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
निर्णायक के रूप में विपिन कुमार गुप्ता ,अशोक कुमार गंगवार, पुष्पेंद्र कुमार ,सतनाम सिंह ,अमित ध्यानी, गोविंद गुप्ता, सीमा बोरा ,दीप्ति वर्मा ,सीमा त्रिवेदी ,चेतना मिश्रा, श्रुति वर्मा, शिव पांडे, देवेंद्र पाल बरगली, विपिन कुमार पांडे ,नीरज चौधरी, सुरेश चंद्र थूवाल ,दीपाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।
