फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर को एक कोचिंग सेंटर में जबरदस्त धमाका हुआ। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और छह लोग घायल हो गए। धमाका थाना कादरी गेट के पास सातनपुर मंडी में संचालित कोचिंग सेंटर में हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि इमारत का एक हिस्सा गिर गया और मलबा 20 से 30 मीटर दूर तक बिखर गया। आसपास के कई मकान और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंचे और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई। मुख्यमंत्री योगी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
धमाका शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ जब क्लास के अंदर पढ़ाई चल रही थी। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 26 वर्षीय आकाश सक्सेना की हालत गंभीर थी। वहीं छह अन्य छात्रा और छात्रों को गंभीर चोटें आई जिन्हें डा राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां 25 वर्षीय आकाश कश्यप ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि 11 वर्षीय रिदम यादव और अन्य घायल छात्रा-छात्रों का इलाज जारी है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम भी मौजूद थी। बारूद जैसी गंध मिलने और सेप्टिक टैंक फटने की आशंका के बीच जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि असली कारण जानने के लिए कमेटी गठित की जा रही है।
