नैनीताल–कालाढूंगी मार्ग पर दो कारों की खतरनाक भिड़ंत, छह घायल , एक की हालत गंभीर

नैनीताल। आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। वहीं अब नैनीताल–कालाढूंगी सड़क मार्ग पर बजून मोड़ के पास रविवार शाम एक भीषण…

IMG 20251228 184430

नैनीताल। आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। वहीं अब नैनीताल–कालाढूंगी सड़क मार्ग पर बजून मोड़ के पास रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि खतरनाक मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल होने से क्रेटा और स्विफ्ट कार आमने-सामने भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों में बैठे छह लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसे में झारखंड निवासी 30 वर्षीय पुष्पलता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के तत्काल बाद आसपास मौजूद लोगों ने बमुश्किल घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें नैनीताल स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर चोटों के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं यूपी निवासी गौतम बुद्ध के सिर में गहरी चोट आई है, जिन्हें आगे जांच के लिए सीटी स्कैन हेतु भेजा गया है।


अन्य घायलों की देखरेख बीडी पांडे अस्पताल में चल रही है। घायलों में मौजूद मनोज कुमार ने बताया कि वह सभी नैनीताल घूमकर नोएडा लौट रहे थे, तभी बजून मोड़ पर अचानक सामने से आ रही दूसरी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई और सभी लोग सड़क पर छिटक गए।

फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है और पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बजून मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और यहां सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत किए जाने की जरूरत है।

Leave a Reply