दो बाइक सवार युवक कार के बोनट में फंसे, गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर भयानक हादसे में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नेशनल हाईवे पर कर और बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौके परी मौत हो गई। टक्कर इतनी ज्यादा…

n6666105461748720637386a5067eb01a2c5f9f49bfa8a719eac01f87f67ca7ebfa09bf283dc1c2f320ce75

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नेशनल हाईवे पर कर और बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौके परी मौत हो गई। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी की बाइक सवार दो युवक तो कई फुट तक हवा में उछल गये।

वहीं दो कार के बोनट पर फंसकर 100 मीटर तक घसीटते चले गए कार चालक में जब गाड़ी रोकी तो दोनों बोनट से नीचे गिर गए। तीन लोगों की मौत मौके पर हुए जबकि चौथे युवक को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया


बड़हलगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर बाइक सवार चार युवकों की टक्कर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से हो गई। यह टक्कर इतना ज्यादा तेज थी कि दो बाइक सवार 12 फीट तक उछल गए जबकि दो युवक कार की बोनट में फंस गए और 100 मीटर तक घिसीटते रहे।

जब कार चालक ने ब्रेक लगाया तब दोनों बोनट से छिटककर गिरे।
चारों मृतकों की पहचान सिधुवापर ग्राम सभा के गरथौली निवासी के रूप में हुई है। चारों पेंटिंग का काम करते थे इसमें से तीन प्रद्युमन, सुनील और अरविंद एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं चौथा, राहुल उनका दोस्त था। परिजनों के अनुसार चारों किसी काम के सिलसिले में गोरखपुर जा रहे थे। इनमें से सुनील शादीशुदा था, उसकी दो बेटियां भी हैं।


राहुल की 1 जून को सगाई होनी थी।
बताया जा रहा है कि राहुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी 1 जून को राहुल की सगाई भी थी घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सामने का मंजर देखकर हाहाकार मच गई।


सर्किल अधिकारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि कार बरामद कर ली गई है। कार में पाए गए कागजात और सीसी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। आरोपी कार ड्राइवर को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।