सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी

नई दिल्ली:  लोनी में बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने का वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल…

a057bf0582203ffc8573dcc472ebc537

नई दिल्ली:  लोनी में बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने का वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल गाजियाबाद पुलिस के नोटिस के बाद ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। हालांकि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि, ट्विटर के एमडी के खिलाफ मामले को लेकर गाजियाबाद पुलिस सुप्रीम कोर्ट जा सकती है लेकिन उससे पहले अब मनीष ने ही कैविएट फाइल कर दिया है। 

बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरूवार को ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत दी थी। जिसके बाद ही गाजियाबाद पुलिस न सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया था।