अंकारा। तुर्किए में सोमवार की रात धरती एक बार फिर कांप उठी। रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता वाला यह भूकंप पश्चिमी तुर्किए के बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में आया। इसकी पुष्टि देश की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) ने की है। स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 48 मिनट (1948 जीएमटी) पर आए इस भूकंप के झटके इस्तांबुल सहित आसपास के कई इलाकों—बुरसा, मानिसा और इजमिर तक महसूस किए गए।
झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। शुरुआती जानकारी के अनुसार सिंदिरगी में तीन इमारतें और एक दुकान ढह गई हैं। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
तुर्किए के लोगों के लिए यह झटका 2023 की भयावह यादें ताजा कर गया, जब 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप ने पूरे देश को झकझोर दिया था। उस वक्त तुर्किए और सीरिया में लगातार तीन बार धरती हिली थी, जिनकी तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.5 और 6.4 मापी गई थी। उस त्रासदी में 55 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों घर मलबे में तब्दील हो गए थे।
उधर, सोमवार शाम भारत के उत्तराखंड में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। चमोली जिले में शाम करीब पौने सात बजे धरती हिली। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई और इसका केंद्र धरती से लगभग 5 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है।
