ट्रंप ने टिकटॉक सौदे पर बड़ी घोषणा की, कहा- शी जिनपिंग ने अमेरिका में संचालन की अनुमति दी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सौदा जल्द ही पूरा होने वाला है और…

n6818292171758348072573703e6b6c79dd552ccabd1919b5c465c85e9467f7f860f3023235d189a8d090dd

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सौदा जल्द ही पूरा होने वाला है और निवेशक इसके लिए तैयार हो रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका में टिकटॉक के संचालन को अनुमति दे दी है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस ऐप पर सख्त नियंत्रण रखेगा और यह सौदा अमेरिका के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने बताया कि युवाओं की वजह से ही यह समझौता संभव हुआ और उन्हें उम्मीद है कि यह चीन के लिए भी अच्छा साबित होगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी निवेशक इस पर नजर रखेंगे और आर्थिक तौर पर इसमें भागीदारी निभाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि शी जिनपिंग एक सज्जन व्यक्ति हैं और उनके साथ संबंध अच्छे रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई जिसमें टिकटॉक सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है। ट्रंप ने कहा कि यह सौदा अमेरिकी युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है और अमेरिका को इससे लाभ मिलेगा।