अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक ऐप को लेकर बड़ा सौदा तय हो गया है। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील पर कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। अब टिकटॉक पूरी तरह से अमेरिका के नियंत्रण में आ गया है।
ट्रंप ने डील साइन करने के बाद कहा कि यह कदम हमारे युवाओं के हित में है और अब टिकटॉक को चलाने की जिम्मेदारी अमेरिकी निवेशकों की होगी। टिकटॉक के अमेरिकी वर्जन को भी अमेरिका ही संचालित करेगा और इसमें बदलाव और नियम अपनी जरूरत के अनुसार तय करेगा।
