उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सीमेंट कंपनी के फील्ड सुपरवाइजर मोहित यादव ने पारिवारिक परेशानी और मानसिक तनाव के कारण अपनी जान ले ली। मोहित यादव ने अपनी आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसे उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया और अपने छोटे भाई को भी भेजा। वीडियो में मोहित ने अपनी आत्महत्या के कारण के बारे में बताया, जिसमें उसकी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का जिक्र था। मोहित पर संपत्ति को लेकर झूठे मुकदमे में फंसाने का भी दबाव था, जिससे वह बुरी तरह परेशान था।
इटावा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल के कमरे में मोहित का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में मोहित की पत्नी, प्रिया उर्फ नेहा यादव, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि प्रिया और उसके परिवार के सदस्य मोहित को प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मोहित के छोटे भाई तारेन्द्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि मोहित पर ससुराल वाले संपत्ति को हथियाने की कोशिश कर रहे थे और उस पर झूठे केस की धमकी दे रहे थे। इस मामले में प्रिया के अलावा उसके सास, ससुर, साला और मामा ससुर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जबकि आरोपी पत्नी ने पुलिस पूछताछ के दौरान केवल इतना कहा कि “मुझे कुछ नहीं पता, मैंने कुछ नहीं किया,” और फिर वह फूट-फूट कर रोने लगी।
