देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या, पांच गिरफ्तार और एक फरार आरोपी नेपाल भागा

देहरादून: राजधानी देहरादून में 9 दिसंबर को हुए झगड़े का एक दर्दनाक अंत सामने आया है। त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा और उनके छोटे भाई…

Screenshot 20251216 130123 Dailyhunt

देहरादून: राजधानी देहरादून में 9 दिसंबर को हुए झगड़े का एक दर्दनाक अंत सामने आया है। त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा और उनके छोटे भाई माइकल चकमा का स्थानीय युवकों से विवाद हुआ था। इस झगड़े के दौरान एंजेल चकमा पर धारदार हथियार और रॉड से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्र का इलाज देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह 26 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।


पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी अभी फरार है। पुलिस के अनुसार नाबालिग आरोपी नेपाल भाग गया है और उसकी तलाश के लिए 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। एंजेल के भाई माइकल चकमा ने 9 दिसंबर को सेलाकुई थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि सेलाकुई मार्केट में अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर एंजेल पर जानलेवा हमला किया।


एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि शराब खरीदने के दौरान विवाद हुआ और उसी बहस के दौरान उन्होंने एंजेल पर हमला किया।


एंजेल चकमा जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनल ईयर के छात्र थे और माइकल चकमा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। एंजेल की मौत के बाद पुलिस ने मामले को हत्या की धाराओं में बदल दिया है और नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply