द्वाराहाट। ब्लॉक के छत्तगुल्ला गांव की पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7वीं इंडिया ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में F55/56 जैवलिन थ्रो में दमदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में 11-12 जुलाई को आयोजित हुई थी। स्पर्धा में ओडिशा की सुचित्रा परिदा ने स्वर्ण पदक और उत्तर प्रदेश की फातिमा खातून ने कांस्य पदक जीता।
पदक जीतने के बाद गरिमा ने कहा, “मेरे प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। मेरा पूरा ध्यान अब 2026 एशियाई खेलों (आइची-नागोया, जापान) में देश के लिए पदक जीतने पर है। मैं पूरी तरह से समर्पित हूं।”
गरिमा जोशी का यह सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि भारत के पैरा एथलीटों की बढ़ती ताकत का प्रतीक भी है।
