उत्तराखंड में अब इन टीचरों के लिए बदल जाएंगे ट्रांसफर के नियम, भर्ती पर भी आई खुशखबरी

बेसिक और जूनियर शिक्षकों को अंतर्जनपदीय तबादलों की सुविधा दी जा रही है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसका आश्वासन दिया।…

school

बेसिक और जूनियर शिक्षकों को अंतर्जनपदीय तबादलों की सुविधा दी जा रही है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसका आश्वासन दिया। यमुना कॉलोनी स्थित अपने कैंप ऑफिस में शिक्षा अधिकारी और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ पदाधिकारी के साथ बैठक में शिक्षा मंत्री ने बताया कि ट्रांसफर की प्रक्रिया में संशोधन किया जाएगा।

इसके तहत बेसिक और जूनियर शिक्षकों को अंतर जिला और एलटी कैडर शिक्षा मंडलीय तबादलों की सुविधा दी जाएगी।

जल्दी इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भी लाया जाएगा बैठक में अपर सचिव एमएम सेमवाल,डीजी दीप्ति सिंह,माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती,बेसिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनेाद थापा,महामंत्री जगवीर खरोला मौजूद रहे।


सरकारी और अशासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें समय पर न मिलने को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलों के सीईओ को एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को यमुना स्थित कैंप कार्यालय में एक विभागीय समीक्षा में बताया गया है कि शिक्षण सत्र के लिए किताबों को छपवाने के लिए अभी से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भ्रमण के दौरान अभिभावक ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के कई विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक के अभी तक नहीं पहुंची है।

शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत प्रदेशभर के छात्रों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर उन्हें भ्रमण पर भेजा जाएगा। बैठक में शिक्षा मंत्री ने आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत शुरू न करने पर नाराजगी जताई। कहा कि आपदा मोचन निधि के जरिए जिलों केा बजट दिया गया था। फिर भी काम शुरू न होना लापरवाही की श्रेणी में है। उन्होंने डीजी को नियमित समीक्षा के निर्देश दिए।


शिक्षा मंत्री बेसिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने वाला है। वर्तमान में बेसिक शिक्षकों के 2100 पद हैं। इसमें 451 पदों को भरने पर हाई कोर्ट के स्तर से रोक लगी हुई है। बाकी 1649 पदों पर भर्ती की औपचारिकता को जल्द पूरा किया जाएगा।

सुगम जनपदों के रिक्त पदों के सापेक्ष लम्बे समय से दुर्गम में सेवारत शिक्षकों का समायोजन करने की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिये हैं ताकि नई भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित प्राथमिक शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्रों में ही प्रथम तैनाती दी जा सके।