देवप्रयाग के पास दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक चालक की मौके पर मौत, डंपर चालक घायल

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक गंभीर रूप…

n67259418317525753235151c8ac9a52efac572eb8615674c2d333d4876fece87d5c2f55a784e2c62f2a6e4

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली डंपर और श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा एक ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। जब तक राहत कार्य शुरू किया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक ट्रक चालक की पहचान रुद्रप्रयाग जिले के गणेश नगर निवासी ताजबर सिंह पुत्र श्री गोविंद के रूप में हुई है। वहीं, डंपर चालक महावीर महर पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासु, टिहरी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने हादसे की जांच भी शुरू कर दी है कि दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार थी या कोई तकनीकी गड़बड़ी। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।