उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू कार गंगनहर में समाई, 2 युवकों की डूबकर मौत

उत्तराखंड के रुड़की इलाके में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मेरठ के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…

1200 675 25740668 thumbnail 16x9 pic aspera

उत्तराखंड के रुड़की इलाके में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मेरठ के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल के पास हुई, जहां तेज रफ्तार में जा रही किया सेल्टोस कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में समा गई। हादसे के बाद आसपास के लोग और पुलिस दोनों ही सकते में आ गए, जबकि मृतकों के घरों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार पूरी तरह पानी में डूबी हुई है। इसके बाद झाल कर्मियों की मदद से तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया। कुछ देर की तलाश के बाद कार के भीतर दो युवक बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने दोनों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और मृत घोषित कर दिया।


दोनों मृतकों की पहचान 25 वर्षीय सौरभ शर्मा, पुत्र राजकुमार शर्मा और 25 वर्षीय पुनीत, पुत्र आशुतोष, निवासी कुराली थाना जानी, मेरठ के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाल लिया गया और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के हर पहलू की विस्तृत जांच की जाएगी।


पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण चालक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे गंगनहर में गिर गई।

वाहन के मालिक विवेक शर्मा ने बताया कि दोनों युवक किसी निजी काम से रुड़की आए थे। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया और सभी सदमे में हैं।